दोस्तों the tech vigyan में आपका बहुत स्वागत है ,आज हम जानेंगे प्रिंटर क्या है और कितने प्रकार के होते है?
दोस्तों प्रिंटर का इस्तेमाल हम अक्सर ही करते है यह एक बहुत ही उपयोगी device है।
आज printer से जुड़े कुछ अन्य तथ्यों को भी विस्तार से जानेंगे,सबसे पहले तो हम यह जानेंगे की प्रिंटर है क्या?
प्रिंटर क्या है?(what is printer in hindi?)
आसान शब्दो में कहे तो प्रिंटर एक output device है जिसका इस्तेमाल किसी भी text अथवा image को print करने में किया जाता है।प्रिंटर से निकले गए copy को hard copy भी कहा जाता है।
कई लोगों को hard copy और soft copy को समझने में दिक्कत आती है दरअसल अगर हम किसी चीज़ को कलम या पेंसिल से लिखते है तो वह सॉफ्ट कॉपी कहलाता है ,और यही काम हम अगर प्रिंटर से निकालते है तो वह हार्ड कॉपी कहलाती है।
यूँ तो प्रिंटर ,कंप्यूटर का हिस्सा नही है लेकिन इसे आमतौर पर कंप्यूटर के द्वारा ही संचालित किया जाता है।इसे cables के द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट किया जाता है लेकिन तकनीक में हुई उन्नति के कारण यह अब wireless भी हो गया है।
प्रिंटर को अब हम bluetooth के द्वारा भी कनेक्ट कर सकते है,इसे हम wifi के द्वारा भी प्रिंट कर सकते है।
प्रिंटर कितने प्रकार के होते है (types of printer in hindi)
दोस्तों बाजार में आपको कई प्रकार के प्रिंटर देखने को मिलते है लेकिन मूल रूप से प्रिंटर दो प्रकार के होते है ।
1. Impact printer
2. Non impact printer
1. Impact printer
इसके नाम से ही आपको इसका थोड़ा सा अंदाज़ा लग चूका होगा की यह किस प्रकार का प्रिंटर है।
आप लोगों ने typewriter देखा ही होगा ठीक उसी प्रकार यह प्रिंटर होता है ।impact printer कागज पर एक impact छोड़ता है जैसा typewriter के द्वारा स्याहीनुमा impact कागज पर पड़ता है।इम्पैक्ट प्रिंटर(impact printer) की उदाहरण की बात करे तो ,बाजार में कई तरह के impact printer उपलब्ध है जैसे की